नई दिल्ली। लोकसभा में तेदेपा के एक सांसद ने "एक्सपायरी डेट" के साथ बड़े करेंसी नोट जारी किए जाने का सुझाव दिया है। उनका कहना है कि इससे नोटों की जमाखोरी को रोका जा सकेगा। तेदेपा सांसद जयदेव गल्ला ने गुरुवार को राज्यसभा में फाइनेंस बिल 2017 में किए गए पांच संशोधनों पर चर्चा के दौरान यह सुझाव दिया।
उन्होंने कहा, "बड़े करेंसी नोटों में एक्सपायरी डेट डाली जा सकती है, ताकि समय-समय पर नोटबंदी होती रहे।" अपने सुझाव को अनूठा बताते हुए उन्होने कहा कि 200 रुपये के नए नोट छापे जा सकते हैं और 2000 के नोटों को वापस लिया जाना चाहिए।
गल्ला ने यह भी कहा कि कर दाताओं को प्रेरित करने के लिए उन्हें कुछ सुविधाएं भी दी जानी चाहिए। उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार ने पिछले साल 8 नवंबर को 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को बंद करके 500 रुपये और 2000 रुपये के नए नोट शुरू किए थे।