JIO PRIME की लास्ट डेट बदली, अब 30 अप्रैल तक

31 मार्च 2017 को रिलायंस जियो की फ्री सेवा खत्म हो रही है। जिसके बाद अगर आपको जियो का नंबर चलाना है तो उसके लिए आपको रिचार्ज कराना होगा। साथ ही 31 मार्च को ही रिलायंस जियो की प्राइम सर्विस लेने का आखिरी दिन था लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि रिलायंस जियो के प्राइम सेवा लेने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दी गई है। यह 30 अप्रैल 2017 कर दी गई है। 

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी को उस तरह का रेस्पोंस नहीं मिल रहा है जैसा वह सोच रही थी। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने अनुमान लगाया था कि उसे लगभग 2.2-2.7 करोड़ की संख्या में रजिस्ट्रेशन मिलेंगे लेकिन ऐसा न होने के कारण इस अवधि को आगे बढ़ाया जा रहा है। 

इस रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के सूत्र ने जानकारी दी है कि रिलायंस जियो की प्राइम सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन की अवधि को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ाई गई है। हालांकि अभी इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। कंपनी के अनुसार अभी 50 फीसदी ही रजिस्ट्रेशन मिले हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });