Kapil Sharma ने Aamir Khan और Ranbir Kapoor जैसे स्टार्स को छोड़ा पीछे

कॉमेडियन कपिल शर्मा द्वारा भरा गया एडवांस टैक्स सबसे ज्यादा चौंकाने वाला है। उन्होंने इस 2016-17 के लिए 23.9 करोड़ रुपए बतौर एडवांस टैक्स जमा कराए हैं। जबकि पिछले फाइनेंशियल ईयर में उन्होंने महज 7 करोड़ रुपए चुकाए थे। यानी तुलनात्मक रूप से उनकी इनकम में 341% से भी ज्यादा इजाफा हुआ है। बता दें कि एडवांस टैक्स भरने के मामले में कपिल ने आमिर खान और रणबीर कपूर जैसे स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है।

सलमान खान सबसे ज्यादा एडवांस इनकम टैक्स चुकाने वाले एक्टर साबित हुए हैं। एक लीडिंग न्यूज वेबसाइट ने 15 मार्च 2017 तक बॉलीवुड स्टार्स द्वारा जमा कराए गए एडवांस टैक्स का डाटा की लिस्ट शेयर की है। इस लिस्ट के मुताबिक, सलमान खान ने 44.5 करोड़ रुपए एडवांस टैक्स के रूप में जमा कराए हैं। इससे यह साफ़ होता है कि पिछले साल के मुकाबले सलमान खान की इनकम में 39% की ग्रोथ हुई है। गौरतलब है कि फाइनेंशियल ईयर 2015-2016 में उन्होंने 32.2 करोड़ का एडवांस टैक्स पे किया था

अक्षय कुमार ने 29.5 करोड़ रुपए का एडवांस टैक्स भरा है। वे लिस्ट के मुताबिक, दूसरे स्थान पर रहे, ऋतिक रोशन इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 25.5 करोड़ रुपए बतौर एडवांस टैक्स भरे हैं। रणबीर कपूर ने 16.5 करोड़ रुपए बतौर एडवांस टैक्स जमा कराए हैं आमिर खान ने फाइनेंशियल ईयर 2016-17 के लिए 14.8 करोड़ रुपए एडवांस टैक्स के तौर पर जमा कराए है 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!