KAPIL SHARMA की हुई टांग खिंचाई, कुछ यूं दी अपनी सफाई @SUNIL GROVER

नई दिल्ली। आॅस्ट्रेलिया से लौट रही फ्लाइट में अपने साथी कलाकार सुनील ग्रोवर के साथ नशे में मारपीट करने और उन्हे नौकर बुलाने का ममला तूल पकड़ गया है। सबको हंसाने वाले कपिल शर्मा को सोशल मीडिया पर घमंडी कॉमेडियन कहा जा रहा है। सुर्खियां बन गई इस घटना पर सुनील ग्रोवर चुप हैं, परंतु सोशल मीडिया सुनील के समर्थन में आ खड़ा हुआ है। इस मामले ने कपिल शर्मा की ब्रांड इमेज को काफी नुक्सान पहुंचाया अत: डैमेज कंट्रोल के लिए कपिल शर्मा ने सोमवार सुबह अपनी सफाई पेश की। 

अपने फेसबुक पेज पर कपिल शर्मा ने एक बयान जारी किया, जिसमें कपिल ने सुनील के साथ हुए अपने झगड़े की बात को अपना पारिवारिक मामला बताया है। कपिल ने यह भी कहा, 'लोग हमारे झगड़े पर मजे न लें। जैसे परिवार में झगड़े होते हैं वैसे ही यह मामला भी है और हम इस झगड़े का हल निकाल लेंगे।'

कपिल ने लिखा है, 'मैंने सुनील और मेरे बीच झगड़े की खबर सुनी, सबसे पहले तो यह खबर कहां से आई? इस तरह की खबर के पीछे इंटेंशन क्या है? अगर मैंने सुनील के साथ कोई झगड़ा किया तो किसने देखा और जानकारी दी? जिसने जानकारी दी क्या वह विश्वासयोग्य है? कुछ लोग इस तरह की चीजों को इंजॉय करते हैं। हम साथ खाते है। हम साथ यात्रा करते हैं। मैं अपने भाई से एक साथ एक साल में एक बार मिलता हूं लेकिन अपनी टीम के साथ लगभग हर दिन मुलाकात करता हूं, खासतौर पर सुनील के साथ। मैं उन्हें (सुनील) प्यार करता हूं, उनका सम्मान करता हूं। हां, मेरी उनके साथ बहस होती है तो क्या हम सामान्य नहीं हैं? मैं पांच साल में पहली बार उनके ऊपर चिल्लाया हूं। इतना तो चलता है भाई... हम बैठ कर बात करते हैं तो समस्या कहां है? मैं उन्हें एक आर्टिस्ट और इंसान के जैसे प्यार करता हूं।'

कपिल अपनी बात आगे बढ़ाते हुए लिखते हैं, 'वह (सुनील) मेरे लिए बड़े भाई की तरह हैं। हर समय इतनी नकारात्मक बातें क्यों? मैं अपनी मीडिया का सम्मान करता हूं.... बहुत से दूसरे गंभीर मामले हैं, जिनपर हमें फोकस करने की जरूरत है। क्या मेरा और सुनील का मामला इतना ज्यादा महत्वपूर्ण है और देश की सुरक्षा से संबधित है? हम दोनों अपने परिवार से ज्यादा समय एक साथ गुजारते हैं और कभी-कभी तो ऐसी स्थिति परिवार के साथ भी आ जाती है। तो यह हमारा पारिवारिक मामला है। हम इसका हल निकाल लेंगे। ज्यादा मजे मत लिया करो। अब मैं लिखते-लिखते थक गया हूं। अब एक बात और मैं अब अपनी फिल्म 'फिरंगी' के फाइनल शेड्यूल के लिए जा रहा हूं। हा हा हा... माफ करें... फिर से प्रमोशन शुरू कर दिया। आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। हमेशा हंसते रहें और खुश रहें। सभी को प्यार।'
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!