
दिल्ली में पहली अप्रैल को सुनील ग्रोवर लाइव स्टेज शो डॉ. मशहूर गुलाटीज़ कॉमेडी क्लीनिक कर रहे हैं और इसमें उनका साथ दे रहे हैं कीकू शारदा, जो ख़ुद कपिल के शो में डॉ. गुलाटी नर्स बनकर आती हैं। अगर परिस्थियां सामान्य होतीं तो सुनील और कीकू की इस यूनियन से कोई फ़र्क नहीं पड़ता, लेकिन कपिल-सुनील के झगड़े के बाद जिस तरह से कपिल के शो के सारे कलाकार उनसे दूरी बना रहे हैं, उसके मद्देनज़र सुनील और कीकू की ये नज़दीक़ी कपिल के लिए नुक़सानदायक हो सकती है।
सुनील ग्रोवर के साथ चंदन प्रभाकर ने कपिल शर्मा का साथ छोड़ दिया था। इसके बाद अली असगर ने भी शो से दूरी बना ली। तब कपिल को राजू श्रीवास्तव, एहसान कुरैशी और सुनील पाल के साथ एक एपिसोड शूट करना पड़ा, लेकिन बाद में कथित रूप से इन कलाकारों ने भी कपिल के शो को ज्वाइन करने से मना कर दिया, जिसके चलते एक एपिसोड शूट नहीं हो सका। कीकू ने भी अगर साथ छोड़ा तो कपिल के लिए ये Bumper Loss होगा।
वैसे लगता है कि डॉ. मशहूर गुलाटी ने कपिल के साथ झगड़ा होते ही अपना क्लीनिक कहीं और खोल लेने का मन लिया था। यू-ट्यूब पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि कपिल से हवाई जहाज में झगड़े के बाद सुनील की लाइव परफॉर्मेंस का वीडियो है। वीडियो के मुताबिक़ 22 मार्च को स्टेज शो कोकराझार में हुआ था और सुनील इसमें डॉ. मशहूर गुलाटी के गेटअप में हैं। ग़ौरतलब है कि कीकू शारदा इस परफ़ॉर्मेंस में सुनील के साथ नहीं हैं।