नई दिल्ली। दिल्ली में एमसीडी चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज (25 मार्च) बड़ा ऐलान किया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘अगर दिल्ली के नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो रिहायशी घरों पर हाउस टैक्स खत्म कर दिया जाएगा, साथ ही बकाया हाउस टैक्स को भी सरकार माफ कर देगी। केजरीवाल ने शनिवार (25 मार्च) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमलोगों ने एमसीडी के खातों की जांच की है और वहां बहुत गड़बड़ी मिली है, दिल्ली के लोग टैक्स तो दे रहे हैं, लेकिन इस टैक्स की चोरी हो रही है, अगर आम आदमी पार्टी एमसीडी चुनाव जीत जाती है तो किसी को भी रिहायशी टैक्स देने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी। सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘अपने विधानसभा चुनाव में किये अपने सारे वादे पूरे किये और आगे भी अपने वादे को पूरा करेंगे।’
बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और इसके नतीजे 26 अप्रैल को आएंगे। पंजाब और गोवा में हार के बाद आम आदमी पार्टी का सारा ध्यान इस वक्त दिल्ली एमसीडी के चुनावों पर हैं। इस वक्त दिल्ली के तीनों नगर निगम पर बीजेपी काबिज है। यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी की जीत के बाद एमसीडी से बीजेपी से सत्ता छिनना केजरीवाल के लिए कड़ी चुनौती साबित होने वाली है। एमसीडी चुनावों की रेस में कांग्रेस पार्टी है और वो पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है।
केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर हमारी पार्टी की सरकार नगर निगम चुनाव में आती है तो हम निगम कर्मचारियों के लिए बार-बार पैदा होने वाली सैलरी की समस्या खत्म कर देंगे, और उन्हें हर महीने की 7 तारीख को तनख्वाह मिला करेगी। केजरीवाल आगे कहा, ‘जब हमने दिल्ली में सस्ती बिजली और मुफ्त पानी देने का वादा किया तो विपक्ष ने हमारा मजाक उडाया लेकिन हमने इसे कर दिखाया।’ केजरीवाल के मुताबिक हमने दिल्ली वालों को 20 हजार लीटर मुफ़्त पानी दिया, और 30 लाख गैलन पानी की बचत की, उन्होंने कहा, ‘इस बार दिल्ली जल बोर्ड ने 178 करोड़ रेवेन्यू कमाया है।’