![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEisff4Bb5W24o1MdyNqjWKJHdcTz-eZs3t9220SA9qK4kAr9SadlvVWIBY9hv-Em8qFcVmf-lOyUVy_xK2C88qulhaEXJgPof7vqqj2fgdq5Xl3qGSLXALOmQ5WnX4grSCWmULHqVl0sqY/s1600/55.png)
शराबबंदी का नहीं है कोई प्लान
इलाहाबाद में प्रेस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केशव मौर्य ने यह भी साफ किया कि सूबे में फिलहाल शराबबंदी नहीं होने जा रही है। बिहार की तर्ज पर यूपी में भी शराबबंदी किये जाने के सवाल पर केशव मौर्य ने कहा कि बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में शराबबंदी का कोई वायदा नहीं किया था।
मंदिरों के आस-पास शराब की दुकानें बंद होंगी
उनके मुताबिक़ इसके बावजूद यह व्यवस्था कराई जाएगी कि मंदिरों, स्कूलों, हाइवे व अन्य सार्वाजनिक स्थलों के आस-पास की शराब की दुकानों को बंद करा दिया जाए। केशव मौर्य ने इस मौके पर अपने पीडब्लूडी विभाग के बारे में भी जानकारी दी और विभाग को हाईटेक बनाने की बात कही। केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि विभाग के सारे टेंडर अब ऑनलाइन होंगे, जिससे गड़बड़ी की कोई गुंजाइश न रहे।