बूचड़खाने के बेरोजगारों को नौकरी देेंगे, शराबबंदी नहीं करेंगे: KP MAURYA

इलाहाबाद। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अवैध बूचड़खानों के बंद होने से जो लोग बेरोजगार होंगे, सरकार उनके पुनर्वास की व्यवस्था करेगी। उन्हे रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएंगे लेकिन उनके रोज़गार के लिए यूपी में किसी भी अवैध धंधे चलने नहीं दिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि यूपी में शराबबंदी का कोई प्लान नहीं है। बताया गया था कि योगी सरकार यूपी में गुजरात और बिहार की तरह शराब बंदी का फैसला लेने वाली है। 

शराबबंदी का नहीं है कोई प्लान
इलाहाबाद में प्रेस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केशव मौर्य ने यह भी साफ किया कि सूबे में फिलहाल शराबबंदी नहीं होने जा रही है। बिहार की तर्ज पर यूपी में भी शराबबंदी किये जाने के सवाल पर केशव मौर्य ने कहा कि बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में शराबबंदी का कोई वायदा नहीं किया था। 

मंदिरों के आस-पास शराब की दुकानें बंद होंगी
उनके मुताबिक़ इसके बावजूद यह व्यवस्था कराई जाएगी कि मंदिरों, स्कूलों, हाइवे व अन्य सार्वाजनिक स्थलों के आस-पास की शराब की दुकानों को बंद करा दिया जाए। केशव मौर्य ने इस मौके पर अपने पीडब्लूडी विभाग के बारे में भी जानकारी दी और विभाग को हाईटेक बनाने की बात कही। केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि विभाग के सारे टेंडर अब ऑनलाइन होंगे, जिससे गड़बड़ी की कोई गुंजाइश न रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!