मितरों, पाइनैपल का मतलब नरयल होता है क्या: LALU PRASAD

नई दिल्ली। नारियल जूस और पाइनैपल जूस की लड़ाई में अब राजद सप्रीमो लालू प्रसाद भी ने मोर्चा संभालते हुए पीएम मोदी तीखे तंज कसे हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, Pineapple को हिंदी में क्या कहते है, मित्रों? 

भला इसका मतलब नरयल, नरयल होता है क्या? होता है क्या...या? आप भी गजब हो मितरों....मतरो...। लालू प्रसाद ने एक और ट्वीट करते हुए कहा, ‘पहले नोटबंदी की लठैती, फिर कैशलैस की बकैती और डिजिटल डकैती हो रही है। उन्होंने एटीएम का मतलब ‘ऑल टाइम मुनाफा फॉर मोदी एंड पूंजीपति गैंग’ बताया है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी सभा में राहुल गांधी पर तंज कसा था कि राहुल गांधी ने नारियल से जूस निकालने की बात कही है जबकि नारियल का जूस नहीं होता पानी होता है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!