मंच टूटा, लालू प्रसाद यादव गंभीर रूप से घायल | LALU YADAV ACCIDENT

पटना। राजधानी के दीघा में यज्ञ समारोह में शामिल होने गए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का मंच टूट गया। मंच पर सवाल लालू प्रसाद यादव भी मंच के साथ गिर गए। इस हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गए। लालू यादव को पटना के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है जहां उनका जांच डॉक्टर कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, लालू यादव को कमर में चोट लगी है। अस्पताल में उनके साथ उनकी पत्नी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत लालू का पूरा परिवार है।

बता दें कि इन दिनों लालू प्रसाद यादव बिहार की राजनीति छोड़कर राष्ट्रीय राजनीति पर फोकस कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं और लगभग हर मामले में अपनी बेबाक टिप्पणी प्रस्तुत करते हैं। बिहार में वो अपने बेटे एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को आगे बढ़ा रहे हैं। 

इस हादसे की सूचना मिलते ही अस्पताल के बाहर उनके समर्थकों का जमावड़ा लग गया है। डॉक्टरों की ओर से समाचार लिखे जाने तक कोई जानकारी नहीं दी गई थी। देश भर के बड़े राजनेता लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य की जानकारी जुटा रहे हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });