LIST OF FAKE UNIVERSITY IN INDIA 2017 | भारत की 23 फर्जी यूनिवर्सिटी के नाम जारी

नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) और ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने नकली शिक्षा संस्थानों की एक लिस्ट जारी की है। लिस्ट मुताबिक देश भर में 23 फर्जी यूनिवर्सिटीज और 279 टेक्निकल इंस्टिट्यूट्स हैं। सबसे ज्यादा 7 फर्जी यूनिवर्सिटी दिल्ली में है। इसके अलावा दिल्ली में सबसे ज्यादा 66 फर्जी टेक्निकल इंस्टिट्यूट्स हैं। यूजीसी ने ऐसे संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई के लिए संबंधित राज्य सरकारो को पत्र भी लिखा है।

एक अधिकारी ने हमारे सहयोगी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा कि हमने अस्वीकृत और अनियमित संस्थानों की सूची संबंधित राज्यों को भेज दी है ताकि वह उस पर कार्रवाई कर सकें। दिल्ली के बाद तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, वेस्ट बंगाल, महाराष्ट्र में भी धड़ल्ले से फर्जी यूनिवर्सिटीज चल रही हैं। छात्र इन यूनिवर्सिटीज के जंजाल में न फंसे, इसके लिए AICTE ने इन संस्थानों को नोटिस जारी किया है। अधिकारी ने बताया कि अखबारों में पब्लिक नोटिस भी छपवाया गया है, जिसमें स्टूडेंट्स को सचेत रहने और संस्थानों में एडमिशन नहीं लेने को कहा गया है।

मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने हाल ही में राज्य सभा में बताया था कि मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों को पत्र लिखकर फर्जी यूनिवर्सिटीज के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कर जांच कराने को कहा गया है। उन्होंने कहा था कि छात्रों के साथ धोखाधड़ी करने वालों और खुद को यूनिवर्सिटी बताकर फर्जी डिग्री देने वालों के खिलाफ कार्यवाही शुरू करने के लिए कहा गया है।

पढ़ें 23 फर्जी यूनिवर्सिटी के नाम
1. मैथिली यूनिवर्सिटी/ दरभंगा, बिहार
2. कमर्शियल यूनिवसर्टिी लिमिटेड, दरियागंज, दिल्ली
3. यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सिटी, दिल्ली
4. वोकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली
5. एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरीडिकल यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
6. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, नई दिल्ली
7. विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ-इंप्लाइमेंट, दिल्ली
8. बडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजेकुशन सोसाइटी, कर्नाटक
9. सेंट जॉन यूनिवर्सिटी, केरल
10. राजा अरबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर, महाराष्ट्र
11. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसीन, कोलकाता
12. इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसीन और रिसर्च, कोलकाता
13. वाराणसीय संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी, दिल्ली
14. महिला ग्राम विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद
15. गांधी हिन्दी विद्यापीठ, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
16. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होमोपैथी, कानपुर, उत्तर प्रदेश
17. नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश
18. उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय, मथुरा, उत्तर प्रदेश
19. महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश
20. इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद, नोएडा फेज 2, उत्तर प्रदेश
21. गुरुकुल विश्वविद्यालय, वृंदावन, उत्तर प्रदेश
22. नवभारत शिक्षा परिषद, शक्तिनगर, राउरकेला, ओडिशा
23. नार्थ ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, ओडिशा

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });