पति के सुसाइड का LIVE AUDIO वायरल, मरते वक्त भी खुशी ना मिली

पलामू/झारखंड। यहां अपनी पत्नी को बेइंतिहा प्यार करने वाले युवक की सुसाइड का लाइव आॅडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वो रेलवे ट्रेक पर लेटा था और अपनी पत्नी से बात कर रहा था। वो मरने से पहले अपने नवजात बेटे की आवाज सुनना चाहता था परंतु पत्नी ने उसकी अंतिम इच्छा भी पूरी नहीं की। इसी बीच ट्रेन आई और युवक को काटते हुए निकल गई। सबकुछ आॅडियो में रिकॉर्ड हुआ। 

डाल्टेनगंज में रहने वाला आरिफ अपनी पत्नी हिना से बेहद प्यार करता था। दोनों की जिंदगी बहुत अच्छे से चल रही थी। आरिफ की खुशी का उस समय ठिकाना ना रहा, जब उनके घर नए मेहमान के रूप में बेटा आया। सब कुछ ठीक था, अचानक आरिफ की मां और उसकी पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया। हिना मायके में जाकर रहने लगी। इस बीच आरिफ की पत्नी हिना ने थाने में अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत भी किया था। कुछ दिन पहले आरिफ अपनी पत्नी से मिलने ससुराल गया तो वहां उसे जमकर डांटा गया। उसकी पिटाई भी की गई। उसके मां-बाप को भी भला-बुरा कहा गया।

अपने आत्मसम्मान को पहुंची चोट से आऱिफ बुरी तरह टूट गया और उसने वापस घर आकर अपनी जान देने की ठान ली। सुसाइड करने से चंद मिनट पहले उसने अपनी पत्नी को फोन लगाया। सुसाइड के वक्त वो ट्रैक पर लेट अपनी पत्नी से फोन पर बात कर रहा था और रो भी रहा था। मरने से पहले वो अपनी पत्नी से यह भी कहता है कि 'एक बार बच्चे की आवाज सुना दो'। 7 मार्च को फोन पर वो बार-बार अपनी पत्नी से यह कह रहा था कि तुमने मुझे बर्बाद कर दिया। वो फोन पर यह भी कहता है कि बच्चे को मेरे मां-बाप को दे देना। वो अपनी पत्नी से बच्चे की एक बार रुलाई सुनाने की बात भी कहता है।

कुछ देर पर ट्रेन की हॉर्न सुनाई देती है और ट्रेन पास आ जाती है। एक लंबी चीख के साथ आरिफ की सांसें थम जाती हैं और ट्रेन के चलने की आवाज गूंजती रह जाती है। इसके बाद आरिफ की पत्नी भी फोन पर रोती-चीखती रह जाती है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });