LK ADVANI होंगे भारत के अगले राष्ट्रपति: मोदी का प्रस्ताव

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अगले राष्ट्रपति के तौर पर भारतीय जनता पार्टी के टॉप लीडर लाल कृष्ण आडवाणी का नाम सुझाया है। उनके नाम का यह प्रस्ताव मोदी की गुजरात यात्रा के दौरान आया था। यह खबर जी न्यूज ने सूत्रों के हवाले से चलाई है। पिछले सप्ताह पीएम मोदी सोमानाथ मंदिर गए थे। वहीं पर आडवाणी के नाम पर चर्चा हुई। उसी बैठक में पीएम मोदी ने आडवाणी के नाम का समर्थन किया था। सूत्रों का कहना है कि मोदी ने कहा कि ये आडवाणी को मेरी ओर से गुरु दक्षिणा है। 

अभी आडवाणी पार्टी के मार्गदर्शक मंडल में हैं। वो राजनीति में सक्रिय हैं लेकिन उनके पास कोई महत्वपूर्ण जिम्मेवारी नहीं है। मोदी और आडवाणी के बीच लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मतभेद उत्पन्न हो गए थे। तब आडवाणी का मानना था कि पार्टी को जल्दीबाजी नहीं करनी चाहिए। बिना चेहरे के भी चुनाव लड़ने की सलाह दी थी। 

आडवाणी अभी 89 साल के हैं। उन्होंने आरएसएस से अपने सार्वजनिक करियर की शुरुआत की थी। 1998-2004 के दौरान आडवाणी देश के गृहमंत्री रहे। बाद में उन्हें उप प्रधानमंत्री भी बनाया गया था। आडवाणी को नरेन्द्र मोदी का राजनीतिक गुरु माना जाता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });