
इसके अलावा दिल्ली के इस पांच सितारा होटल में ठहरे करीब 550 इंडियन फॉरनर गेस्ट को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया है. धोनी यहां झारखंड के लिए विजय हजारे ट्रॉफी का मैच खेलने आए हैं, लेकिन इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल और झारखंड के बीच होने वाला मैच कल तक के लिए टाल दिया गया है.
होटल में लगी आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन आग में झारखंड के खिलाड़ियों की किट जल गई. बताया जा रहा है कि दिल्ली के द्वारका के एक मॉल में आग लगने की वजह से ये घटना हुई है. होटल इस मॉल के पास ही है और यहां से आग होटल में जा पहुंची.