ग्वालियर। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह ने कहा कि उन्हें पहले ही पता था कि पंजाब में पार्टी की हार होगी। इसलिए जो चुनाव के परिणाम आये हैं, उसे लेकर वे हैरान नहीं हैं। लेकिन दो राज्यों में मिली प्रचंड जीत का श्रेय वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दे रहे हैं। ये बात उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कही। ग्वालियर में रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र सिंह चुनाव को लेकर मीडिया से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मिली सफलता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में पार्टी को एंटी इंकम्बेंसी का खामियाजा भुगतना पड़ा है। तोमर ने कहा कि पंजाब के परिणाम पहले से ही अपेक्षित थे।
साथ ही उन्होंने गोवा में पार्टी के पिछड़ने पर कहा कि वहां से जल्द ही अच्छी खबरें सुनने को मिलेंगी। तोमर ग्वालियर में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में चुनावों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। मायावती द्वारा लगाए गए आरोप पर उन्होंने कहा कि वो 'खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे' वाली बात कर रही हैं।