सरकारी आवास में 'मोदी का ताला' लगाकर चले गए MINISTER RAVIDAS MEHROTRA

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चुनावी हार के साथ ही अखिलेश सरकार के मंत्रियों ने सचिवालय में अपने कमरे खाली करने शुरू कर दिए हैं, वहीं सरकारी आवास खाली करने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जब मंत्री रविदास मेहरोत्रा ने अपना सरकारी घर खाली किया तो दरवाजे पर लगा ताला इलाके में चर्चा का विषय बन गया। दरअसल, दरवाजे की कुंडी पर लगाए गए ताले पर लिखा था 'मोदी मैजिक'। ताले के इस ब्रैंड को लोगों ने मजाकिया अंदाज में यूपी में एसपी की चुनावी हार और यूपी की जनता पर पीएम मोदी के जादू से जोड़ दिया। 

समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे मेहरोत्रा लखनऊ मध्य सीट से चुनाव हार गए थे। नई बीजेपी सरकार के शपथग्रहण से पहले ही उन्होंने अपना सरकारी आवास खाली कर दिया। घर खाली होने के बाद दरवाजे पर लगाए गए ताले पर जब लोगों की नजर गई तो वह मजाक का विषय बन गया। 

तस्वीर में देखने से पता चलता है कि यह ताला अलीगढ़ में बना है। ताले पर लिखा है- मोदी मैजिक, डबल लॉकिंग। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि यहां 'मोदी मैजिक ताले' का लगना महज संयोग है या फिर किसी ने जानबूझकर इस ब्रांड का ताला यहां लगाया है?

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });