
मंत्री गोपाल भार्गव ने विधानसभा में कहा कि यदि किसी अधिकारी की मिली भगत से अपात्र व्यक्ति को योजना में जोड़ा गया तो उस अधिकारी को भी बर्खास्त कर दिया जाएगा। मंत्री गोपाल भार्गव ने योजना में हो रही गड़बड़ियों को लेकर चिंता जताई| गड़बड़ी को रोकने के लिए मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा जो भी अपात्र व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना में जुड़ा हुआ है उस पर कार्रवाई की जायेगी।
हितग्राही सूची में अपात्र व्यक्ति के नाम जोड़ने वाले कर्मचारियों पर भी कार्रवाई होगी और उन्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा। जो इस गड़बड़ी की सूचना देगा उसका नाम गुप्त रखते हुए उसे 5000 का इनाम दिया जाएगा।