MODI IMPACT: अशोकनगर के कलेक्टर/एसपी साइकिल पर आए

अशोकनगर। प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का देश में व्यापक असर होता है। यहां कलेक्टर, एसपी समेत पूरा जिला प्रशासन साइकिल से आॅफिस पहुंचा। उन्होंने आज कार फ्री डे मनाया। साथ ही तय किया कि अब हर मंगलवार को कार फ्री डे मनाया जाएगा। लेकिन एसडीएम अखिलेश जैन मंगलवार को कलेक्टोरेट में सरकारी गाड़ी से पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनका स्वास्थ्य खराब है इस कारण इस बार गाड़ी से आए हैं। पहल अच्छी है अगली बार साइकिल से ही दफ्तर जाएंगे।

कलेक्टर बीएस जामोद अपने बंगले से 200 मीटर दूर कलेक्टोरेट साइकिल चलाते हुए पहुंचे। उन्होंने कहा कि साइकिल चलाना सेहत के लिए अच्छा है। डीजल-पेट्रोल के खर्च के साथ पर्यावरण को भी लाभ होगा।

15 साल बाद चलाई साइकिल: एसपी
एसपी संतोष सिंह गौर वर्दी में साइकिल चलाते हुए कलेक्टोरेट पहुंचे। उन्होंने अपनी साइकिलिंग का अनुभव बताया। उन्होंने बताया कि 15 साल बाद साइकिल चलाने का मौका मिला है। वे इस सिलसिले को जारी रखेंगे। आज उन्हें अपना बचपन याद आ गया। स्कूल के दिनों में खूब साइकिल चलाई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });