![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgXSnCrB7vvFSG4jGZY8x6hv5E64-2GBL66DU-QREaBQ7nkVszzYuBa30JimtAiCB-m8srAzYRcC3ctr8DApVIAw6DnH5PZBkvmusqzVSV8gcBjrH2EJo4nL3EepgO7-O5dTH5mL44GYh2M/s1600/55.png)
नोटबंदी की वजह से मध्य प्रदेश में कई निर्माणाधीन सड़कों का काम पूरा नहीं हो सका। राज्य सरकार की तरफ से विधानसभा में लिखित में इस बात की जानकारी दी गई है। सरकार की ओर से पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव ने दिए अपने लिखित जवाब में कहा है कि नोटबंदी के चलते कई सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका।
राज्य सरकार की तरफ से नोटबंदी को वजह बताने के बात राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक बाला बच्चन ने सरकार को घेरते हुए मंत्री गोपाल भार्गव से इस्तीफा मांगा है। पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव ने मीडिया से बातचीत में सफाई दी कि अफसरों ने अपने स्तर पर गलत तरह से जवाब दिया है। जो उनकी जानकारी में नहीं है। भार्गव ने कहा कि वो अफसरों के दिए लिखित जवाब को पढ़ते नहीं है।