![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjZqaQLjJe9roigIqqK1J35uo0kd4TKdMiQSb_7CZEKZhPIb-kS74YDi8zS0N8Kk_wDNwe2bWNAgx6hRspw6GLZQ-AMBIfVitGFYXkz1Ofd5W-MlRKs0FKcnZ9SPXQUnuKH1BjW7eVBB1P-/s1600/55.png)
मोदी के सूट पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे नकल की बात करते हैं, लेकिन क्या वे बताते हैं कि उनका सूट किसकी नकल से बनवाया गया है। यही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री के नक़ल वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा की मोदी के मंच पर नक़ल माफिया खुद मौजूद था।
प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की मोदी सरकार ने रसोई गैस और सिलेंडर महंगी कर दी है। काम न करना उनका कारनामा है। सपा के कामों का ब्योरा देते हुए उन्होंने कहा कि हमने 55 लाख महिलाओं को पेंशन दी है। प्राइमरी स्कूल और स्वास्थ्य सेवाओं में बहुत विकास हुआ है। एक मिनट के अंदर एंबुलेंस पहुंच जाती है।
बुआ पर अखिलेश का हमला
बुआ पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि बीएसपी का कोई भरोसा नहीं है। कब बीजेपी के साथ रक्षाबंधन मना ले इसका कोई पता नहीॆ होता है।