भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल व हायर सेकंडरी परीक्षाओं का रिजल्ट इस बार जून तक आने की संभावना है। हालांकि अधिकारी इस मामले में फिलहाल बातचीत करने से बच रहे हैं। नौवीं-11वीं की परीक्षाओं के पर्चे लीक होने के कारण माशिमं फिर से उनके पर्चे बनवा रहा है। इस वजह से हाईस्कूल व हायर सेकंडरी परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य गड़बड़ा सकता है। इस वजह से मई के दूसरे या तीसरे सप्ताह की जगह इस बार इन परीक्षाओं का रिजल्ट जून तक खिंच सकता है।
बता दें कि 10वीं की परीक्षाएं भी विवादों में घेरे में आ गईं हैं। एक के बाद एक कई पेपर आउट होने की खबरें आ रहीं हैं। फिलहाल माशिमं के अधिकारी इसे स्वीकारने को तैयार नहीं हैं परंतु इस बीच यदि कहीं से कोई मामला प्रमाणित हो गया या पुलिस कार्रवाई हो गई तो स्थिति बिगड़ सकती है।
इसके अलावा अध्यापक संवर्ग ने सरकार के खिलाफ आंदोलन का मन बना लिया है। वो मूल्यांकन का बहिष्कार करने पर अड़ गए हैं। कुछ जिलों में बहिष्कार शुरू भी हो गया है। यदि यह सारे प्रदेश में फैल गया तो निर्धारित समय पर मूल्यांकन हो पाना मुश्किल हो जाएगा।