MP से 19 हजार महिलाएं, 10 हजार पुरुष लापता

भोपाल। पश्चिम बंगाल के बाद मप्र दूसरे नंबर का राज्य है, जहां से हर साल न सिर्फ बड़ी संख्या में महिलाएं गायब हुईं हैं, बल्कि उनमें से ज्यादातर का पता पुलिस भी नहीं लगा पाती। ये खुलासा गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट मेें वर्ष 2013 से 15 तक देशभर में गायब हुए और बाद में मिले पुरूष, महिलाओं और बच्चों की विस्तृत जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार मप्र में ऐसी महिलाओं की संख्या 19 हजार 290 तक पहुंच चुकी है, जिनका अता पता आज तक नहीं चला।

तीन साल में 23 हजार महिलाएं हुईं गायब
रिपोर्ट बताती है कि मप्र में तीन सालों में 23 हजार 775 महिलाएं गायब हुईं। इनमें से 17 हजार 310 महिलाओं का पता चला, लेकिन 6465 महिलाएं इन तीन सालों की और पहले की 12 हजार 825 महिलाएं आज तक गुमशुदा हैं। बच्चों की बात करें तो आज भी चार हजार चार बच्चों का सालों से कुछ पता नहीं है।

दस हजार से ज्यादा पुरुष भी लापता
प्रदेश की गिनती सिर्फ महिलाओं के गायब होने में ही आगे नहीं है, बल्कि पुरूषों की संख्या भी कम नहीं। वर्ष 2013 के पहले तक जहां ऐसे पुरूषों की संख्या 3940 थी, जिनका पता सालों से नहीं चला तो वहीं वर्ष 2015 तक इनकी संख्या बढ़कर दस हजार 405 तक पहुंच गई। वहीं यदि तीन सालों में प्रदेश से गायब हुए पुरूषों की बात करें तो यह संख्या 23 हजार 775 थी, जिसमें से 17 हजार 310 पुरूषों का पता चल पाया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!