
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में संपन्न हुई। बैठक के पश्चात अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान ने बताया कि भिंड जिले की अटेर विधानसभा उपचुनाव के लिए डॉ. अरविन्द भदौरिया एवं शहडोल जिले की बांधवगढ़ विधानसभा के लिए शिवनारायण सिंह का नाम का पैनल केन्द्रीय चुनाव समिति को प्रेषित कर दिया है।
बैठक में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, कृष्णमुरारी मोघे, रामकृष्ण कुसमरिया,फग्गनसिंह कुलस्ते, लता ऐलकर उपस्थित थीं।