भोपाल। पन्ना जिले के शाहनगर थाना अंतर्गत ग्राम विसनी से मप्र सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं की कलई खोलने वाली खबर आ रही है। प्रसव से पूर्व ही उप स्वास्थ्य केंद्र में आ चुकी गर्भवती महिला को देखने ना तो डॉक्टर आया और ना ही नर्स। वो जमीन पर बैठी इंतजार करती रही। दर्द बढ़ता गया और जमीन पर ही प्रसव हो गया। नवजात शिशु संक्रामक जमीन पर नंगा पड़ा रहा।
पत्रकार आकाश बोहरे की रिपोर्ट के अनुसार गर्भवती महिला आशा बाई वंशकार पति विरजी लाल वंशकार उम्र 35 वर्ष समय रहते अस्पताल आ गई थी, लेकिन उप स्वास्थ्य केंद्र में कोई नहीं था। ना डॉक्टर आया और ना ही नर्स। घंटो तक महिला दर्द से जमीन पर ही दर्द से तड़पती रही।
इससे पहले महिला के परिजनों ने जननी एक्सप्रेस को भी कॉल किया था लेकिन बताया गया कि वाहन उपलब्ध नहीं है। अंतत: परिवारजन गर्भवती महिला को मोटर साईकिल में उप स्वास्थ्य केंद्र लाये, लेकिन यहां भी कोई चिकित्सकीय मदद नहीं मिली।