
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव का जन्म 15 सितंबर, 2002 को हुआ था। 14 वर्षीय आरव ने जुहू स्थित एकॉले मोंडिअले वर्ल्ड स्कूल से पढ़ाई की है। आरव मार्शल आर्ट्स में दिलचस्पी रखते हैं। फरवरी 2016 में अक्षय ने उनकी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें पीएम मोदी उनके कान खींचते नजर आ रहे थे।
अक्षय ने फोटो के साथ लिखा था, "एक पिता की जिंदगी का प्राउड मोमेंट, जब प्रधानमंत्री आपके बेटे का कान खींचें और उसे कहें कि वह एक अच्छा बच्चा है।"