MYSTERY GIRL के साथ स्पॉट हुआ अक्षय कुमार का अच्छा बच्चा

मुंबई। अक्षय कुमार के बेटे आरव को रविवार रात मुंबई के एक पीवीआर के बाहर देखा गया। इस दौरान वे एक मिस्ट्री गर्ल के साथ स्पॉट हुए। जैसे ही कैमरामैन ने आरव की फोटो खींचने की कोशिश की तो वे अपनी कैप से चेहरा छिपाते हुए दिखाई दिए। इतना ही नहीं कार के अंदर दोस्तों के साथ जब वे बैक सीट पर बैठे थे, उस वक्त आरव अपनी जैकेट से फेस ढकते नजर आए। हालांकि, ये मिस्ट्री गर्ल उनकी फ्रेंड हैं या कुछ और इस बारे में जानकारी नहीं है।

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव का जन्म 15 सितंबर, 2002 को हुआ था। 14 वर्षीय आरव ने जुहू स्थित एकॉले मोंडिअले वर्ल्ड स्कूल से पढ़ाई की है। आरव मार्शल आर्ट्स में दिलचस्पी रखते हैं। फरवरी 2016 में अक्षय ने उनकी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें पीएम मोदी उनके कान खींचते नजर आ रहे थे। 

अक्षय ने फोटो के साथ लिखा था, "एक पिता की जिंदगी का प्राउड मोमेंट, जब प्रधानमंत्री आपके बेटे का कान खींचें और उसे कहें कि वह एक अच्छा बच्चा है।"
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!