नई दिल्ली: ‘बेबी’ फिल्म को दर्शकों ने भी खूब सराहा था और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही थी. इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर फिल्म नाम शबाना रिलीज होने वाली है. ये फिल्म 2015 में आई फिल्म ‘बेबी’ का सीक्वल है नीरज पांडेय निर्देशित ‘बेबी’ में शबाना (तापसी पन्नू) ने चंद दृश्यों में ही अपनी छोटी भूमिका से सभी को प्रभावित किया था। तब ऐसा लगा था कि नीरज पांडेय फिल्म को चुस्त रखने के चक्कर में शबाना के चरित्र विस्तार में नहीं गए थे।
हिंदी में ‘स्पिन ऑफ’ की यह अनोखी कोशिश है। फिल्म के एक किरदार के बैकग्राउंड में जाना और उसे कहानी के केंद्र में ले आना। इस शैली में चर्चित फिल्मों के चर्चित किरदारों के विस्तार में जाने लगें तो कुछ दिलचस्प फिल्में मिल सकती हैं। किरदारों की तैयारी में कलाकार उसकी पृष्ठभूमि के बारे में जानने की कोशिश करते हैं। अगर लेखक-निर्देशक से मदद नहीं मिलती तो वे खुद से उसका अतीत गढ़ लेते हैं।
यह जानना रोचक होगा कि क्या नीरज पांडेय ने तापसी पन्नू को शबाना की पृष्ठभूमि के बारे में यही सब बताया था,जो ‘नाम शबाना’ में है? ‘नाम शबाना’ के केंद्र में शबाना हैं। तापसी पन्नू को टायटल रोल मिला है। युवा अभिनेत्री तापसी पन्नू के लिए यह बेहतरीन मौका है। उन्होंने लेखक नीरज पांडेय और निर्देशक शिवम नायर की सोच के मुताबिक शबाना को विदाउट मुस्कान सख्त जान किरदार के रूप में पेश किया है। वह ‘नो नॉनसेंस’ मिजाज की लड़की है। जिंदगी के कटु अनुभवों ने उसकी मुस्कान छीन ली है। सहज इमोशन में भी वह असहज हो जाती है। यहां तक कि अपने प्रेमी तक को नहीं बता पाती कि वह उससे उतना ही प्यार करती है। सब कुछ तेजी से घटता है।
वह अपने एटीट्यूड की वजह से सुरक्षा एजेंसी की नजर में आ जाती है। वे उसकी मदद करते हैं और बदले में उसका गुस्सा और जोश ले लेते हैं। सुरक्षा एजेंसी की कार्यप्रणाली बहस का विषय हो सकती है। सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी स्पष्ट शब्दों में बता देते हैं कि मुस्लिम परिवेश की होने की वजह से शबाना उनके लिए अधिक काम की है। जाहिर है कि मजहब, नाराजगी और प्रतिरोध का फायदा दोनों पक्ष उठाते हैं– आतंकवादी और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां। नीरज पांडेय के लेखन में राष्ट्रवादी सोच की झलक रहती है। उनके किरदार देशहित में लगे रहते हैं। वे पुरानी फिल्मों के किरदारों की तरह देशभक्ति ओड़ कर नहीं चलते। इसी फिल्म में शबाना किडो में इंटरनेशनल अवार्ड लाना चाहती है।
तापसी पन्नू फिल्म दर फिल्म निखरती जा रही हैं। उन्हें दमदार भमिकाएं मिल रही हैं और वह किरदारों के अनुरूप खुद को ढाल रही हैं। किरदारों की बारीकियों को वह पर्दे पर ले आती हैं। उनके एक्सप्रेशन संतुलित और किरदार के मिजाज में होते हैं। ‘नाम शबाना’ में उन्होंने किरदार की स्फूर्ति और हिम्मत बनाए रखी है। मनोज बाजपेयी कर्मठ व निर्मम अधिकारी के रूप में जंचे हैं। वे सचमुच बहुरूपिया हैं। जैसा किरदार, वैसी भाव-भंगिमा। उनके पोर-पोर से संजीदगी टपकती है। अक्षय कुमार ने फिल्म की जरूरत के मुताबिक छोटी भूमिका निभाई है, जिसे कैमियो कहा जाता है। लंबे समय के बाद वीरेन्द्र सक्सेना दिखे और सही लगे।
फिल्म में एक ही कमी है- कहानी। अगर नीरज पांडेय ने थोड़ा और ध्यान दिया होता तो एक बेहतरीन फिल्म मिलती। निर्देशक शिवम नायर ने मिली हुई स्क्रिप्ट के साथ न्याय किया है।‘नाम शबाना’ का एक्शन जमीनी और आमने-सामने का है। एक्शन में खास कर महिला किरदार के होने की वजह से फिल्म अलग हो गई है। तापसी पन्नू इस भूमिका में प्रभावित करती हैं
इस फिल्म में तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं और तापसी एक अंडर कवर एजेंट की भूमिका में नजर आएंगी. यहां बता दें कि फिल्म ‘बेबी’ में एक्टिंग के लिए तापसी की तारीफ की गई थी.‘नाम शबाना’ के निर्माता ‘बेबी’ के निर्देशक नीरज पांडे हैं. फिल्म की शूटिंग मलेशिया में हुई है. इसके साथ सिटी सेंटर सहित पेट्रोनास टावर और कुआलालंपुर के प्रसिद्ध जगहों में भी इसकी शूटिंग की गई.‘नाम शबाना’ में अभिनेता मनोज वाजपेयी, अनुपम खेर, डैनी और दक्षिण फिल्मों के अभिनेता पृथ्वीराज मुख्य भूमिकाओं में हैं.एक बार फिर इस फिल्म में अनुपम और अक्षय की जोड़ी दिखेगी. ये जोड़ी जब भी पर्दे पर आई है लोगों ने खूब प्रशंसा की है. आपको बता दें कि ये दोनों स्टार्स अब तक 20 फिल्मों में साथ काम काम कर चुके हैं.शिवम नायर निर्देशित यह फिल्म 31 मार्च को रिलीज होगी.
फिल्म के प्रोमो और ट्रेलर ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. और अब तापसी का यह अंदाज सभी देखने के लिए बेताब हैं.डैनी ने इस फिल्म में फिरोज़ अली खान की भूमिका निभाई है जो काउंटर-टेररिज्म टास्क फोर्स का हेड है. ‘बेबी’ में नज़र आने वाले अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन भी इसमें दिखेंगे.मनोज बाजपेयी इस फिल्म में इंटेलिजेंस चीफ की भूमिका में हैं जिसका नाम रनवीर सिंह है. रनवीर ही शबाना को अपनी एजेंसी में लेकर आता है. इससे पहले मनोज बाजपेयी और निर्देशक नीरज पांडे साथ में फिल्म ‘स्पेशल 26’ में काम कर चुके हैं