ज्योतिष के अनुसार: NAVJOT SINGH SIDHU राजनीति में भी रहेंग और टीवी शो भी नहीं छोड़ेंगे

भारतीय ज्योतिष एक प्रकार से परमात्मा की ज्योति है जब वह कृपा करता है तो आदमी उस ज्योति के प्रकाश से ग्रह नक्षत्रों की दुनिया तथा उस परमात्मा कॊ जितना वो बताना चाहे जान पाता है साथ ही भगवान की जिस पर कृपा होती है वह हर क्षेत्र मॆ अपना झंडा लहराता है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ऐसी ही एक दिलचस्प शख्सियत है जैसे वे है वैसी ही उनकी पत्रिका भी है।

नवजोत सिधू की पत्रिका
तुला लग्न तथा वृश्चिक राशि मॆ जन्मे सिद्धू की पत्रिका भी उनके जैसी हरफनमौला है लग्न मॆ मूल त्रिकोण राशि का शुक्र सूर्य के साथ स्थित होकर प्रबल राज़योग बना रहा है। लग्न मॆ स्वराषि का शुक्र आदमी कॊ विलासिता पूर्ण जीवन देता है। चतुर्थ स्थान मॆ मकर राशि का शनि शश योग बनाकर उन्हे जनता मॆ लोकप्रिय कर रहा है साथ ही राजनीति मॆ अच्छी उन्नति दे रहा है भाग्य मॆ उच्च राशि का राहु उनके भाग्य कॊ विशेष बल दें रहा है वह अन्य लोगो से अधिक भाग्यवान है। पराक्रम भाव केतु बैठकर उन्हे पराक्रमी बना रहा है तभी वह टीवी शो राजनीति तथा क्रिकेट मॆ सामंजस्य रखकर अच्छा काम कर रहे है।

पत्नी पक्ष
सिधू का तुला लग्न है मूल त्रिकोण का शुक्र अच्छा जीवनसाथी देता है पत्री मॆ सातवें स्थान का स्वामी मंगल धन स्थान मॆ चंद्र के साथ बैठकर लक्ष्मी योग तथा जीवनसाथी से विशेष सहयोग दें रहा है।

सिद्धू वाणी
नवजोत सिंह सिद्धू एक प्रखर वक्ता है जिनकी कुंडली मॆ बुध उच्च राशि का रहता है वे लोग वैसे ही प्रखर वक्ता होते है इनकी पत्रिका मॆ बुध उच्च का तथा वाणी स्थान मॆ चंद्र मंगल का लक्ष्मी योग बना हुआ है।

पत्रिका की खास बात
पत्रिका मॆ शुक्र, गुरु, मंगल, शनि स्वराशि मॆ है तथा बुध राहु केतु अपनी उच्च राशि मॆ है।पत्रिका मॆ नीच राशि का सूर्य उन्हे शिखर तक नही पहुँचने देता।

शानदार दशाक्रम
आपकी पत्रिका मॆ ग्रह अपनी उच्च या मूल त्रिकोण राशि मॆ बैठे हो तथा उनकी दशा जीवन के सही समय पर आ जाये तो क्या कहने। सिद्धू कॊ जन्म से तीन साल ही अशुभ दशा भोगनी पड़ी उसके बाद परम कारक शनि की दशा फ़िर भाग्येश बुध की दशा उच्च के केतु की दशा तथा वर्तमान मॆ लग्नेश शुक्र की दशा। सभी दशा शानदार थी जिन्होने सिद्धू कॊ क्रिकेट के बाद कमेंट्री तथा टीवी शो मॆ लोकप्रिय किया। 2009 से लगी शुक्र की दशा ने उन्हे टीवी जगत मॆ लोकप्रिय कर दिया अभी उए दशा 2029 तक रहेगी सिद्धू फिल्म व टीवी शो से जुड़े रहेंगे हो सकता है वे खुद का प्रोडक्शन हाउस खोल लें।
पंडित चंद्रशेखर नेमा"हिमांशु"
9893280184

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!