
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्टार्ट अप इण्डिया के कार्यक्रम में एसके मेमोरियल में थे। कार्यक्रम चल रहा था इसी दौरान मधुबनी के नेमी कुमार और बेगूसराय के सुरेश कुमार ने योजना की खामियों के बारे में सवाल किया।
इस सवाल से सीएम नाराज हो गए जिसके बाद स्पेशल ब्रांच के अधिकारियो ने दोनों को हॉल से निकाल कर गांधी मैदान थाने के हवाले कर दिया। वहां टाउन डीएसपी कैलाश प्रसाद ने दोनों कों कमरे में बंद कर दिया। दोनों के मोबाइल जब्त कर लिया और उन्हें टॉयलेट तक जाने की अनुमति नहीं दी गई।