भुवनेश्वर/संबलपुर। ओडिशा पार्टी उपाध्यक्ष समीर मोहंती पर संबलपुर जिला परिषद के चुनाव के दौरान हमला करने के आरोप में भाजपा के पूर्व मंत्री तथा वरिष्ठ नेता जयनारायण मिश्रा, राज्य कार्यकारी सदस्य नौरी नायक और संबलपुर जिला परिषद के नौ सदस्यों को पार्टी से निलंबित कर दिया गया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बसंत पांडा ने जयनारायण मिश्रा, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य नौरी नायक और जिला परिषद के नौ नए निर्वाचित सदस्यों को पार्टी से छह साल के लिए निलंबित कर दिया।
जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए पार्टी उम्मीदवार के नामांकन के मुद्दे को लेकर पार्टी कार्यालय के अंदर श्री मोहंती अपने ही पार्टी सदस्यों के साथ भिड़ गये। इसी दौरान पूर्व समेत उनके साथियों ने उपाध्यक्ष मोहंती पर हमला बोल दिया।
राज्य पार्टी ने प्रमोद साहू को जिला परिषद पद के लिए नामित किया जबकि कुछ पदाधिकारीगण राधेश्याम बारीक को इस पद के लिए नामांकित कराना चाहते थे। जब इसके लिए चुनाव हुआ तो आखिरकार वही इस पद पर नामित हुए। श्री बारीक को नौ मत मिले जबकि अन्य भाजपा उम्मीदवार प्रमोद साहू को सिर्फ चार मत मिले और वह इस चुनाव में हार गये।