नोएडा। चीनी मोबाइल कंपनी ओप्पो के नोएडा ऑफिस के बाहर मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। कंपनी में काम करने वाले एक चीनी नागरिक ने तिरंगा झंडा फाड़कर डस्टबिन में डाल दिया जिसे लेकर विरोध शुरू हो गया और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग नोएडा सेक्टर 63 स्थित कंपनी के ऑफिस के बाहर जमा हो गए। फेज-3 पुलिस ने तीन कर्मचारियों की शिकायत के बाद चीनी नागरिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी शख्स प्रोडक्शन मैनेजर के तौर पर काम करता है। मामले की जांच की जांच की जा रही है। कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों में उसके कर्मचारी भी शामिल थे। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने ओप्पो के ऑफिस पर विरोध जताने के लिए धावा बोला। इस वजह से करीब चार घंटे को पूरा सेक्टर जाम रहा।
घरों की छतों से लोगों ने लहराया तिरंगा
स्थिति तब गंभीर हो गई जब प्रदर्शनकारी आरोपी कर्मचारी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। उन्होंने लेबर लॉ का उल्लंघन किए जाने का मुद्दा भी उठाया और तुरंत एक्शन लेने की मांग की। भीड़ को काबू में करने के लिए करीब 200 पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा। घटना की जानकारी मिलने पर आसपास रहने वाले लोगों ने अपने घरों की छतों से तिरंगा लहराकर प्रदर्शन कर रहे लोगों का समर्थन किया।
प्रदर्शन में शामिल रहे विनीत आर्या ने कहा, 'ऑफिस का हर कोना कैमरे की जद में है और हमने पुलिस को बताया कि तथ्यों की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज देखा जाए। हम राष्ट्रीय ध्वज का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।' विरोध को देखते हुए कंपनी ने मंगलवार को ऑफिस बंद कर दिया और बुधवार शाम को काम शुरू करने के लिए कहा है। कंपनी के इस ऑफिस में दो शिफ्ट में करीब 4000 कर्मचारी काम करते हैं। यहां मोबाइल फोन एसेंबल किए जाते हैं।