
ट्विकंल ने अपनी किताब 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मीप्रसाद' में भी अरुणाचलम मुरुगनाथम की कहानी बताई थी. एक इंटरव्यू में ट्विंकल ने कहा, मुझे अरुणाचलम को ढूढ़ने में 8 महीने लग गए थे. 8 महीने बाद जब हम मिले तो मैं अरुणाचलम के शानदार वन लाइनर्स से बहुत प्रभावित हुई थी. अरुणाचलम खुद को गंभीरता से नहीं लेते और मुझे उनकी ये क्वालिटी भी बहुत अच्छी लगी.
ट्विंकल ने बताया कि पहली मुलाकात में अरुणाचलम ने मुझसे कहा कि आप रवीना टंडन जैसी लगती हैं. तब ट्विंकल ने मजाकिया अंदाज में कहा कि जब मैंने यह सुना तो मैंने एक बार उनकी स्टोरी लेने का इरादा छोड़ दिया था. एक और जोक शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले मेरे घर एक बैग की डिलीवरी हुई और मुझसे कहा गया कि इसमें मेरे पैंम्पर्स हैं.