
कांग्रेस ने कहा है कि वह 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए महागठबंधन बनाने समेत सारे विकल्प तलाशेगी। जेडीयू और आरजेडी ने इसके लिए कांग्रेस का समर्थन किया है। बिहार में जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस पार्टी की गठबंधन की सरकार है।
ये है महाप्लान 2019
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने इस बात को स्वीकार किया कि मोदी को हराना अकेले कांग्रेस के बूते की बात नहीं है। ऐसे में राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंदन बनाना होगा। सभी दलों को अपने हित अलग रख मोदी फैक्टर को हराने के लिए साथ आना होगा।