![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgWJS8VBwl9SAfyaJg9YPQYuZTAI_AVh5cEO2rVRrvF2BwYCcGXOPNK4k9hHscQVp-dmssZHrQSFCOwJx-76loahNONcJOnAEVaVekKx-jbmjPmwq1CoVPbL933h1NxxBPZid6dnyUuENZP/s1600/55.png)
गुरमेहर का समर्थन हुआ और विरोध भी
सेना के शहीद कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर ने रामजस कॉलेज में हिंसा के बाद ‘मैं एबीवीपी से नहीं डरती हूं’ अभियान चलाया था। यह अभियान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और इसे विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्रों से भारी समर्थन मिला था। वहीं कुछ हस्तियों समेत तमाम लोगों ने विरोध भी किया था। बाद में 20 वर्षीय छात्रा गुरमेहर कौर ने सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा अपना अभियान मंगलवार को वापस ले लिया था।
उन्होंने अपने आप को अलग कर लिया। शुक्रवार को गुरमेहन ने अपना फेसबुक अकाउंट भी डीलिट कर दिया लेकिन उसे लेकर देश भर में राजनीति जारी है। अब शहीद की बेटी के सामने शहीद की बेटी पेश कर दी गई है।