
अब नारियल का जूस निकालेंगे
पीएम मोदी ने राहुल गांधी का मजाक उड़ाते हुए कहा कि पहले राहुल गांधी आलू की फैक्ट्री लगा रहे थे और अब नारियल का जूस निकालेंगे। उन्हें पता होना चाहिए कि नारियल का जूस नहीं निकलता नारियल में पानी होता हैं पीएम मोदी ने ये भी कहा कि राहुल गांधी नारियल जूस निकालने का बयान मणिपुर में देते हैं उन्हें ये पता होना चाहिए कि नारियल केरल में होता हैं
भूकंप वाले बयान का भी उड़ा चुके हैं मजाक
इससे पहले पीएम मोदी सियासत में भूकंप आने के राहुल गांधी के बयान का भी मजाक उड़ा चुके हैं। राहुल गांदी ने कहा था कि मेरे पास ऐसे भ्रष्टाचार की जानकारी है जिसका खुलासा अगर कर दूं तो भूकंप आ जाएगा। बाद में पीएम मोदी ने तंज कसते हुए उत्तराखंड में भूकंप के बाद कहा था कि बयान तब आया था भूकंप अब आया। इसके बाद पीएम मोदी ने एक रैली में ये भी कहा था कि कांग्रेस के एक नेता ऐसे हैं अगर गूगल पर जोक खोजे तो सबसे ज्यादा उनके नाम पर होगा।