
वहां मौजूद कई उपभोक्ताओं ने अपने खाते से पैसे निकलने की शिकायत की। बैंक के बाहर जमा हुए दवा कारोबार संजीव प्रभाकर ने अपने खाते से 28 हजार रुपए निकलने की शिकायत की तो कपड़ा कारोबारी संदीप के 34500 रुपए खाते से बिना किसी सूचना के निकाले जाने की सूचना दी, जबकि रणजीत सिंह ने शिकायत की कि उसके खाते से बिना उसकी जानकारी के 85 हजार रुपए गायब हो गए।
लोगों की इस शिकायत पर बैंक के पास फिलहाल कोई जवाब नहीं है। बैंक स्टाफ भी असमंजस में हैं। बैंक ने इस मामले की गंभीरता से जांच के आदेश दे दिए है। रिपोर्ट के मुताबिक बैंक खातों से पैसे निकलने का सिलसिला देर शाम से शुरू हो गया था और देर रात तक जारी रहा।बैंक से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद लोग बैंक के टोल फ्री नंबरों पर फोन कर अपने खातों से निकले पैसों के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं। लोग परेशान है कि उनका पैसा कैसे वापस मिलेगा। हलांकि बैंक इस मामले की छानबीन कर रही है और जल्द ही पैसे निकलने के कारणों का पता चल पाएगा। बैंक ने लोगों को धैर्य रखने की अपील की है और जल्द ही मामले के निपटारे का आश्वासन दिया है।