
बिना शतक जड़े लगातार 4 अर्धशतक का रिकॉर्ड :-
लोकेश राहुल ने तीन टेस्ट की पांच पारियों में बिना शतक जड़े लगातार चार अर्धशतक ज़माने का कारनामा किया है । इससे पहले ये कारनामा चेतन चौहान और नवजोत सिंह सिद्धू भी कर चुके है । जिन्होंने टेस्ट मैचों में बिना शतक जड़े लगातार 4 अर्धशतक लगाए है।
भारत की ओर से ओपनिंग करने उतरे लोकेश राहुल ने तेज़ी से रन जुटाते हुए शानदार अर्धशतक जमाया जबकि उनके साथ बल्लेबाज़ी करने उतरे मुरली विजय ने भी उनका बखूबी साथ निभाया ,लोकेश राहुल ने 100 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन बनाए।