![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEidlvOdRPe2MDBeWYfOgOSQjuJD6qo8s3nD5uggPyHdTLHfPxP_JHt6woevj7v2Xz4NySAfIHiAB89EhSJs-8H7NipdbTPzy67PlY-NLSj6nMiQbb_yNg5IolSCWUERmOkFtV-BJGPmYhw/s1600/55.png)
रामगोपाल वर्मा ने एक अन्य ट्वीट में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बारे में लिखा। उन्होंने लिखा कि वह कुछ हासिल कर पाएं या नहीं, लेकिन मीडिया यह जरूर सुनिश्चित करेगा कि ट्रंप को अमेरिकी राजनीतिक इतिहास के सबसे बड़े जोक के तौर पर याद किया जाए। बता दें कि इससे पहले रामगोपाल वर्मा ने सनी लियोनी को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किया था। इसको लेकर एक महिला सामाजिक कार्यकर्ता ने उनके खिलाफ गोवा में शिकायत भी दर्ज कराई थी।
रामगोपाल वर्मा निर्देशित फिल्म 'सरकार-3' रिलीस होने को है। रिलीस होने से पहले ही यह फिल्म उस वक्त विवादों से जुड़ गई जब लेखकर नीलेश गिरकर ने दावा किया कि फिल्म की पटकथा उन्होंने लिखी और इसके लिए उनको समुचित पैसा और क्रेडिट नहीं दिया गया। वह अपनी इन मांगों के साथ मुंबई हाईकोर्ट पहुंचे थे।