
जी हां, रानी का जन्मदिन है और इस मौके को उन्होंने अपने फैन्स के साथ फेसबुक लाइव करके मनाया। अपने फैन्स से इतने सालों से दूर हुई रानी आज फेसबुक पर लाइव आई और यहां उन्होंने अपने फैन्स से खुलकर बात की। जब रानी को किसी ने उनसे सोशल मीडिया पर आने के लिए कहा तो, उन्होंने अपना अकाउंट ना बना पाने की मजबूरी सबके साथ शेयर की।
रानी ने बताया कि वो पिछले दो-ढाई साल आदिरा में बिजी थी और रही बात सोशल मीडिया पर आने की तो उन्होंने कहा कि, "मेरे पति आदित्य प्राइवेट पर्सन है और मैं उनके वजह से सोशल मीडिया पर नहीं हूं। मैं आप सभी के साथ आदिरा की तस्वीरें शेयर करना चाहतीं हूं मगर, आदित्य इस चीज़ के लिए तैयार नहीं हैं और एक पत्नी होने के नाते मुझे उनकी सोच की इज्ज़त करनी चाहिए इसलिए मैं सोशल मीडिया पर नहीं आ सकती, क्यूंकि अगर आप...मेरे फैन्स मुझसे आदिरा की तस्वीर मांगेंगे तो मैं आपको मना नहीं कर पाउंगी।"
रानी ने इस लाइव चैट के दौरान आपनी आने वाली फ़िल्म हिचकी के बारे में भी बात की और कहा कि वो जल्द ही फ़िल्म की शूटिंग शुरू करेंगी जिसके लिए वो बहुत एक्साइटेड हैं। वैसे, आदित्य की इस पाबंदी के बारे में आपका क्या कहना है?