
विराट कोहली ने फेंसबुक पर जडेजा के साथ क्लिक की गई एक सेल्फी पोस्ट की जिसमें दोनों खिलाड़ी काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के जरिए कोहली ने जडेजा को एक नया नाम भी दे डाला। धोनी की कप्तानी के दिनों में जहां जडेजा को 'सर' जडेजा कहकर बुलाया जाता था वहीं, अब विराट उनको 'बॉलिंग मशीन' कहकर बुलाने लगे हैं।
कोहली ने अंतिम टेस्ट के लिए रांची से धर्मशाला रवाना होते समय लिखा, 'आखिरी टेस्ट के लिए धर्मशाला रवाना होते हुए, बॉलिंग मशीन के साथ।