राजू जांगिड़/खेल डेस्क | इन दिनों टीम इंडिया को जीत भले ही न मिल रही हो लेकिन टीम के कुछ खिलाड़ी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। जी हां टीम के ऑफ़ स्पिनर रविन्द्र जडेजा और दाहिने हाथ के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा साथ ही रिद्धिमान साहा भी अच्छी फॉर्म में दिख रहे है।
इस कारण ऑफ़ स्पिनर रविन्द्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट के गेंदबाजी रैंकिंग भारत के ही गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को पछाड़ दिया है जडेजा अभी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में पहले पायदान पर है जबकि अश्विन दूसरे पायदान पर खिसक गए है।
पुजारा ने कोहली को पछाड़ा :-
इसी तरह मध्यम शीर्ष क्रम के दाईने हाथ के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है । कोहली पिछले कई टेस्ट मैचों में कुछ ख़ास नहीं कर सके है।