SAMDARIYA BUILDERS के 2 बंगले सील, कुचैनी के बारातघर में तालाबंदी

जबलपुर। जिला प्रशासन ने बड़े बकायादारों के खिलाफ सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। तहसीलदार गोहलपुर रश्मि चतुर्वेदी ने सोमवार को ऐसे ही बड़े बकायादारों की संपत्ति कुर्क करने वाले आदेश जारी किए। इसके बाद समदड़िया बिल्डर्स के ग्रीन सिटी स्थित दो ड्यूप्लेक्स को सील कर दिया गया। वहीं दमोह नाका स्थित कुचैनी ट्रस्ट के बारात घर में भी ताला जड़ दिया। तहसीलदार के मुताबिक 16 मामलों में कुर्की के आदेश जारी किए गए हैं।

शाम 4 बजे के बाद तहसीलदार के साथ पहुंचे दल ने दमोहनाका स्थित बारात घर को सील किया। मौके पर किसी तरह का विवाद नहीं हुआ। इसके बाद ग्रीन सिटी स्थित दो ड्यूपलेक्स पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया। यहां 27 लाख की रिकवरी है। इस तरह के अन्य मामलों में भी कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

इतनों के नाम कुर्की के आदेश
धनपत सिंह पर 1 लाख 39 हजार 295 रुपए
सुधीर शुक्ला, शांतिनगर पर 1 लाख 22 हजार 317 रुपए।
दुर्गाप्रसाद पर 2 लाख 12 हजार 264 रुपए
ठाकुर जी महाराज ट्रस्ट दमोहनाका पर 1 लाख 49 हजार 32 रुपए
लाल बहादुर शास्त्री गृह निर्माण समिति पर 3 लाख 63 हजार
डिफेन्स कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी समिति पर 1 लाख 90 हजार 050
दुर्गा प्रसाद पर दूसरे मामले में 1 लाख 63 हजार 570 रुपए
नावेल डिसूजा पर 1 लाख 33 हजार
भूमि विकास बैंक कर्मचारी गृह निर्माण समिति 59 हजार 488
ठाकुर जी महाराज कुचैनी ट्रस्ट पर 3 लाख 28 हजार
हुसना बानो पर 36 हजार 649 रुपए
तैय्यब अंसारी पर 14 हजार 872 रुपए
भगवानसिंह यादव पर 1 लाख 61 हजार
सईद अहमद पर 63 हजार
संजय जितेन्द्र पर 54 हजार 509 रुपए बकाया है।

नोट बंदी के बाद भी नहीं चुकाया
प्रशासनिक जानकारी के मुताबिक नोटबंदी वाले दो महीनों में भी सभी बकायादारों को नोटिस जारी हुए थे लेकिन किसी ने बकाया नहीं चुकाया। इसके बाद स्थिति सामान्य हुई और दोबारा नोटिस जारी हुए। अब प्रशासन ने सीधे कुर्की के आदेश जारी करने का फैसला लिया है।
...................
बड़े बकायादारों को नोटिस दिए गए थे कि वे समय रहते बकाया जमा करा दें। लेकिन पिछले कई साल से ऐसे लोगों ने बकाया जमा नहीं किया। अब कुर्की के आदेश जारी कर आगे की कार्रवाई की जा रही है
रश्मि चतुर्वेदी, तहसीलदार गोहलपुर

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });