प्रमोशन में आरक्षण: SAMTA ANDOLAN के बैनर तले कई अफसरों की लॉबिंग

आरक्षण का विरोधभोपाल। प्रमोशन में आरक्षण का विरोध कर रहे कई विभागों के अधिकारी समता आंदोलन के बैनर तले एकजुट हाे गए हैं। इनमें कई आईएएस और आईएफएस अधिकारी भी शामिल हैं। संगठन की बैठक शुक्रवार शाम को हुई। इसमें सीनियर आईएएस अफसर संतोष मिश्रा, सीनियर आईएफएस एएस डबास समेत प्रदेशभर के अधिकारियों समेत अन्य कर्मचारी शामिल हुए। 

मिश्रा ने कहा कि हमें संविधान में आरक्षण के प्रावधान का अध्ययन करना चाहिए। सिर्फ दस साल के लिए ही यह व्यवस्था की गई थी। संगठन के प्रांताध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि बैठक में प्रमोशन में आरक्षण को लेकर राज्य सरकार के रवैये और संगठन की अगली रणनीति पर बातचीत की गई। 

नई कार्यकारिणी में कई प्रथम श्रेणी अधिकारी भी 
संगठन की नई कार्यकारिणी में शामिल किए गए पदाधिकारियों में कई विभागों के प्रथम श्रेणी और महिला अधिकारियों को भी शामिल किया गया है। डॉ. उषा खरे को महासचिव, अशोक शुक्ला को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। प्रांतीय उपाध्यक्षों में उज्जैन संभाग से आरके खरे, भोपाल संभाग से डॉ. प्रवीण दिघरै रहेंगे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });