
सरावगी ने नौकर और कर्मचारियों के नाम पर एक दर्जन बोगस फर्म बनाकर करोड़ों का ट्रांजेक्शन किया था। सतीश की गिरफ्तारी के बाद एसआईटी ने मामले में बाकी आठ फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने में मदद मिलने की संभावना जताई है। मामले में अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें मानवेन्द्र सिंह, संदीप बर्मन, डॉ. सुनील जैन एवं संजय मौर्या शामिल हैं।
याद दिला दें कि ये वही काला कारोबारी है जो खुद को मंत्री संजय पाठक के तमाम कालेधंधों का संचालक बताता था। कांग्रेस ने इसकी एक फोटो भी जारी की थी जिसमें यह मंत्री संजय पाठक एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ खड़ा है। यह फोटो किसी भीड़ की नहीं थी, बल्कि किसी प्राइवेट पार्टी के दौरान इत्मिनान से खींची गई लग रही है। कांग्रेस का आरोप है कि सतीश ने जो 1000 करोड़ का कालाधन नोटबदली किया है, वो मंत्री संजय पाठक का ही है।