सतना। मैहर एसडीएम ने तुगलकी फरमान जारी किया है। SDM ने प्रसाद विक्रेताओं को थाने बुलाकर फरमान सुना दिया है। मैहर मां शारदा देवी मंदिर में नारियल और लाई चढ़ाया जाता है। प्रसाद विक्रेता आनेवाले दर्शनार्थियों को नारियल और लाई बेचकर अर्से से अपना जीवन-यापन कर रहे थे।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को अचानक मैहर एसडीएम ने देवी धाम परिसर स्थित प्रसाद विक्रेताओं को पुलिस चौकी बुलाया। नारियल और लाई नहीं बेचने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया। फरमान सुनाने के पीछे महिला एसडीएम ने जो दलील दी, वह गैर-जिम्मेदाराना है। उन्होंने कहा कि नारियल से प्रदूषण और चाइनीज लाई से सेहत खराब होती है।
बिना तकनीकी जानकारी और जांच-पड़ताल के यह फरमान एक तरफ श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़ है तो दूसरी तरफ वर्षों से जीवनयापन कर रहे सैकड़ों प्रसाद विक्रेताओं के लिये रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है।