![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhbFVqlHzaPdcJneEdOMD8VY-xA4mCeyM36yGYyNI6ejAkwcO4B2fB-1iXPJisCfznaj9M17PE78fvINSh9iy5sxYDtzHdxL5SvEBpy9A4ArZX8ZAju3EbOjMGWNvoO1lOQOTq4-I3fnDg/s1600/55.png)
इस तरह से टॉपलेस फोटोशूट करवा वह अचानक ही चर्चा में आ गई हैं। अपने इस फोटोशूट की कुछ तस्वीरों को अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है। इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ उन्होंने लिखा, राजसी अंदाज...
सीरत बॉलीवुड की कई फिल्मों में बतौर असिस्टेंट कोरियोग्राफर काम कर चुकी हैं। इनमें रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म 'रॉकस्टार' भी है। इस वक्त सीरत साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के साथ फिल्म कर रही हैं। सीरत नागार्जुन की फिल्म 'राजू गरी गढ़ी 2' में नजर आने वाली हैं।