![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjE42dYSuX0dLSZ2iVH2iZHL_mbOeC89xdA0D-UJo7y1lTMI9dbobJAhr6IBfgTxS1FD4sZ8BErzVYyE2Cae7SN-z8C6HJ7lPYe2BISydAz8QFU4xSTOXdhIel9bxMu4Sixt6W7_ZpHnxA/s1600/55.png)
आयोग के सदस्यों ने मंगलवार को जेल के अधिकारियों व हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस से इस बारे में जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों टेट (टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट) मामले में धांधली के खिलाफ माकपा समर्थित एसएफआइ-डीवाइएफआइ (डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया) के कार्यकर्ताओं ने कोलकाता में विरोध प्रदर्शन किया था।
इस दौरान कानून भंग किए जाने के आरोप में 104 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था। बैंकशाल कोर्ट के आदेश पर उक्त कार्यकर्ताओं में से आठ को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था, जिनमें चार एसएफआइ की महिला नेता शामिल थीं। आरोप है कि अलीपुर जेल में इन चारों को निर्वस्त्र कर तलाशी ली गई। कहा गया है कि जेल में एक महिला अधिकारी ने इनको निर्वस्त्र कर तलाशी ली।