SHAJAPUR: बाबा अंबेडकर के बहाने प्राचार्य के विरुद्ध षडयंत्र रचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Bhopal Samachar
शाजापुर। सामान्य, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी संस्था (सपाक्स) एवं सर्वब्राह्मण समाज ने बाबा भीमराव अंबेडकर के नाम पर षडयंत्र रचकर नवीन कॉलेज के प्राचार्य डॉ वीके शर्मा के खिलाफ झूठा आरोप लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हएु ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में शरारती तत्वों के खिलाफ ठोस कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। 

सपाक्स के नोडल ऑफिसर जॉय शर्मा, डॉ नवलसिंह सिकरवार एवं सर्वब्राह्मण समाज के अध्यक्ष हेमंत दुबे के नेतृत्व में अपर कलेक्टर मीनाक्षी सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति ठाकुर को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि 18 मार्च 2017 को पं. बालकृष्ण शर्मा ’नवीन’ शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शाजापुर में विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद मार्गदर्शन योजना अंतर्गत स्मार्ट फोन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में शाजापुर विधायक अरुण भीमावद एवं कलेक्टर श्रीमती अलका श्रीवास्तव तथा गणमान्य नागरिकों व जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। 

कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र रखे गए थे। इसी बीच बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर का चित्र भी शुभारम्भ स्थल पर किसी व्यक्ति द्वारा पहुँचाया गया। जिसकी किसी को भी जानकारी न थी। जानकारी प्राप्त होने पर संस्था प्राचार्य डॉ वीके शर्मा द्वारा डॉ आंबेडकर का चित्र भी मंच पर रखवा दिया गया तथा अतिथियों द्वारा डॉ आंबेडकर के चित्र पर ससम्मान माल्यार्पण किया गया। डॉ आंबेडकर का चित्र संपूर्ण कार्यक्रम पर्यंत मंच पर विराजित रहा। 

कार्यक्रम के दौरान कुछ बाहरी तत्वों द्वारा मनगढ़ंत रूप से डॉ आंबेडकर के चित्र को अपमानित किए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाकर कार्यक्रम में विघ्न डालते हुए संस्था प्राचार्य को डराया धमकाया गया। विधायक श्री भीमावद व कार्यक्रम के अतिथि जनप्रतिनिधियों द्वारा बाहरी तत्वों को दी गई। समझाईश को अनदेखा कर सोची समझी रणनीति के तहत संस्था प्राचार्य डॉ शर्मा पर अनर्गल दवाब बनाने हेतु झूठा प्रकरण दर्ज करवाने पुलिस थाना पहुँच गए। 

ज्ञापन में सपाक्स की जिला इकाई ने मांग की है कि संस्था प्राचार्य को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करते हुए महाविद्यालय के शासकीय कार्यक्रम में बेवजह व्यवधान उत्पन्न करने वाले तथा संस्था प्राचार्य को डराने धमकाने वाले असामाजिक तत्वों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। ज्ञापन का वाचन महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी डीएस जादौन ने किया। ज्ञापन सौंपे जाते समय सपाक्स के अधिकारी-कर्मचारी व सर्वब्राह्मण समाज के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!