क्रिकेटर SHANE WARNE ने मॉडल एमिली के साथ सेक्सी पोस वायरल

ऑस्ट्रेलियाई के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न फिर फॉर्म में वापसी कर चुके हैं। जी हां, पर ये फॉर्म क्रिकेट का नहीं उनकी रंगीनमिजाजी का है। लड़कियों के मामले में हमेशा बदनाम रहने वाले वॉर्न इस बार एक ब्लॉन्ड मॉडल एमिली सीयर्स को किस करते हुए स्पॉट हुए हैं। यहां एक पार्टी में इस हसीन मॉडल के करीब आने का वॉर्न ने कोई भी मौका नहीं छोड़ा। 

32 साल की ये खूबसूरत मॉडल के ऑस्ट्रेलिया में लाखों फैन हैं।
मॉडलिंग के साथ एमिली सीयर्स ब्लॉग में फैन्स को सेक्स एडवाइस भी देती हैं।
उनके सेक्स एडवाइस पढ़ने के लिए रीडर्स बेताब रहते हैं।
वहीं शेन वॉर्न के उनके करीब आने से फैन्स में सनसनी मच गई है।
दोनों के फोटोज सोशल मीडिया में आग की तरह फैल रहे हैं। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!