
टीवी न्यूज चैनल जी 24 टास ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गोरख गोपाल खरजुल ने दावा किया है कि उसने एक तीखी बहस के बाद ओवैसी को थप्पड़ मारा दिया था। गोरख गोपाल नासिक से सांसद हेमंत गोड़से के साथी हैं। महाराष्ट्र के रहने वाले गोरख गोपाल के मुताबिक वे दिल्ली में संसद देखने आए थे। इस दौरान जब उन्होंने देखा कि ओवैसी संसद की पार्किंग में खड़े हैं तो वह उनके पास गए और पूछा कि आप ऐसे विवादित और भड़काऊ बयान क्यों देते हैं? इसके बाद दोनों में तीखी बहस हो गई और गोरख गोपाल ने ओवैसी को थप्पड़ मार दिया। रिपोर्ट में गोपाल ने कहा कि ओवैसी को थप्पड़ मारने का उसे कोई पछतावा नहीं है। गोरख गोपाल खरजुल का कहना है कि इस पूरी घटना की फुटेज संसद भवन के सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई है।
बता दें, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी अपनी छवि को लेकर काफी सतर्क रहते हैं। ऐसा ही मामला संसद में देखने को मिला। संसद के गेट नंबर एक पर भाजपा सांसद राम विलास वेदंती अपनी गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। वेदंती भगवा कपड़ों के साथ तिलक लगाए हुए थे। तभी ओवैसी वहां पहुंच गए, जब फोटोग्राफर्स वहीं पहुंचे तो ओवैसी वहां से तुरंत निकल गए।