
अमेंडा सहकारी समिति से एक किसान को जारी हुआ 13524 रूपये का चेक कैश नही हुआ तो किसान ने एसपी कार्यालय पहुचकर इसकी शिकायत की किसाना विवश होकर यह कहने लगा की उसे बेची गई धान की राशि जल्द ही दिलवा दी जाये या फिर उसे मरने के लिये फन्दा दे दिया जाये।
इसी तरह भरवेली वार्ड नं.16 निवासी किसान रामचरण लिल्हारे जिसके पास 2 एकड जमीन है उसने 13 क्विटंल धान समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केन्द्र अमेडा में बेची थी जिसके एवज में उसे जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बालाघाट से 13 हजार 524 रूपये का चैंक भारतीय स्टेट बैंक भरवेली से भुगतान प्राप्त करने के लिये दिया गया था लेकिन खाते में राशि ना होने की वजह से वह बाउसं हो गया।
किसान रामचरण लिल्हारे ने बताया की उसने प्राप्त चैंक भारतीय स्टेट बैंक भरवेली की शाखा में 23 जनवरी 2017 को जमा किया था उसे 8 फरवरी को यह बताया गया की खाते में राशि ना होने की वजह से चैंक कैश नही हो पाया और बांउस हो गया।