
होली के दूसरे दिन, यानि 14 मार्च को पुलिस की होली होती है। इसके लिए पुलिस लाइन में अफसर और जवान पहुंचे। यहां पर होली शालीनता वाली थी। इसमें एसपी से लेकर जवानों ने जमकर डांस किया, रंग-गुलाल लगाया, लेकिन पुरानी छावनी के पुलिसकर्मियों को शराब के बिना होली का रंग नहीं जमा और वे शाम को अपने थाने पहुंचे। पुरानी छावनी थाने का मुख्य गेट बंद किया, और शराब की बोतलें मंगवाई गई। म्यूजिक शुरू हुआ, और वर्दी में ही शराब की बोतल खोल कर ड्रिंक शुरू हो गई। शराब की मस्ती में पुलिस कर्मी खुद तो थे ही, जो नहीं पी रहा था उसे जबरिया पिलाई जा रही थी, और घंटे भर जम कर धमाल हुआ।
इस बीच किसी सिपाही ने ही पूरी घटना का वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। यह वीडियो मीडिया के साथ अफसरों तक पहुंच गया। ग्वालियर के एसपी डॉ. आशीष कुमार यह वीडियो देखकर दंग रह गए। उन्होंने एडीशनल एसपी से रिपार्ट मंगाई। यह वीडियो सही पाया गया। इसके बाद एसपी ने तुरंत कदम उठाते हुए पुरानी छावनी के 15 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।